SEO Kaise Kare, SEO kya hai step by step in Hindi full guide
गूगल या किसी और सर्च इंजन में अपने वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने के लिए उस ब्लॉग या वेबसाइट में SEO ( Search Engine Optimization ) करना बहुत ही जरुरी होता है |
अगर आप अपने ब्लोग्स पर सही तरीके से SEO करते है तो आपकी उस ब्लॉग की रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है और वो ब्लॉग Google Search में टॉप रैंक पर आ सकती है|
एस ब्लॉग में SEO Kaise Kare ,SEO kya hai और Best SEO tips शेयर किया है जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग को Organic Traffic और Rank करने आपकी मदत करेगी |
Contents
SEO Kya Hai? (What is SEO in Hindi)
SEO का मतलब या फुल फॉर्म “Search Engine Optimization” होता हैं|
अगर आप गूगल सर्च इंजन या किसी भी सर्च इंजन में किसी भी चीज़ की जानकारी के लिए कीवर्ड को दल कर सर्च करते है तो गूगल उसे अलग अलग वेबसाइट में से औ कीवर्ड को खोज कर दिखता है |
सर्च इंजन में सबसे पहले जो पहला , दूसरा , तीसरा ब्लॉग या पोस्ट दिखाई देता है , इसका मतलब उस वेबसाइट और उस ब्लॉग में SEO बहुत ही आच्छे से की गई है |
अगर आपकी वेबसाइट का ब्लॉग पहले स्थान पर रैंक कर रहा होता तो आपकी वेबसाइट में Organic Traffic आता है | और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बहुत जादा बड़ती है |
SEO Blog Me Karna Kyu Jaruri hai?
SEO क्या है? या आप लोग को अब तो पता चल ही गया होगा अब हम देखेंगे SEO Blog Me Karna Kyu Jaruri hai?
हर कोई जो अपने वेबसाइट या ब्लॉग को रैंकिंग या उसपे ट्रैफिक लाने के लिए उसे SEO करना ही पड़ता है |
जैसे की मन लो आप वेबसाइट या ब्लॉग पर आप ये ही टॉपिक पे ब्लॉग बनाने वाले हो और आपने आच्छी तरह से ब्लॉग पर Quality content भी किया है और आपने उस ब्लॉग में SEO नही किया है तो आपका ब्लॉग सर्च इंजन में दिखाई ही नही देगा | और आपकी म्हणत बेकार ही जाएगी |
इसलिए ब्लॉग पर seo करना बहुत ही जरूरी होता है |
Types of SEO in Hindi (SEO कितने प्रकार के होते है?)
SEO Blog Me Karna Kyu Jaruri hai? समझने के बाद हम देखेंगे Types of – SEO SEO कितने प्रकार के होते है? देखा जाइये तो SEO 2 टाइप के होते है |
- ON-PAGE SEO
- OFF-PAGE SEO
१ – ON-PAGE SEO
ON-PAGE SEO में content क्वालिटी , कीवर्ड ,टाइटल को Optimize करना पड़ता है ईएसआई को ON-PAGE SEO कहते है |
२ – OFF-PAGE SEO
OFF-PAGE SEO में लिंक को बिल्ड करना और promotion करना होता है , अपने ब्लोगे को सोशल मीडिया पर promote करना होता है |
अभी तक हम लोगो ने देखा की SEO क्या है , SEO Blog Me Karna Kyu Jaruri hai?,SEO कितने प्रकार के होते है? अब हम जानेंगे किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर seo कैसे करे ?
SEO Kaise Kare step by step in Hindi
अब आपको SEO के best SEO Tips के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन्हें आपको follow करते जाना हैं उसके बाद आपको कही भी SEO kya hai, ब्लॉग का seo kaise kare के बारे में सर्च नही करना पड़ेगा।
१. Content Quality
एस समय में ब्लॉग्गिंग करना आसन नहीं है क्योको अब ब्लॉग्गिंग के कारेअर में competition बहुत है , इसलिए को Content Quality unique तरीके से लिखना और भी जरूरी हो गया हैं, इसलिए अपने कंटेंट में कम से कम 1500+ word जरूर लिखे।
जितने ज्यादा words अपनी पोस्ट में लिखेंगे पोस्ट के rank होने के chance उतने ही बढेंगे|
२. Heading H1, H2, H3, को यूज़ जरुर करे
ब्लॉग को लिखते समय Heading का विशेष ध्यान रखे क्योंकि heading SEO friendly इस्तेमाल नही हुई तो आपकी पोस्ट रैंक नही कर पायेगी।
- H1 heading: H1 heading title में use होती हैं और H1 heading को एक पोस्ट में 2 बार use नही कर सकते क्योंकि यह seo के लिए अच्छा नही हैं।
- H2 Heading: Title में H1 heading का use करने के बाद H2 heading का use करना चाहिए और उसमें keyword का प्रयोग करें इससे गूगल सर्च इंजन को आपके टॉपिक को crawl करने में आसानी होगी।
- H3 Heading: H3 heading का use H2 heading के under में करना चाहिए, इसी तरह H4 heading का प्रयोग H3 के under में करें।
३. Title Tag
अपने वेबसाइट या ब्लोगे को लिखने से पहले जिस चीज़ के लिए आप ब्लॉग लिख रहे है उसके टाइटल टैग की अच्छी तरह से research करना बहुत ही जरुरी होता है , आपका title catchy होना चाहिए
अगर कोई आपके कीवर्ड के रिलेटेड सर्च कर रहा हो तो आपका ब्लॉग भी सर्च इंजन में आ जाये |
४. Alt Tag
Image को अपलोड करने के बाद उसमें Alt Tag keyword जरूर add करें क्योंकि 1 image से भी आपको huge traffic मिल सकता है।
Image के Alt tag में कीवर्ड का जरूर use करे इससे आपका SEO बहुत अच्छा हो जाता हैं और पोस्ट के रैंक होने के chance भी बढ़ जाते हैं।
५. Post URL
अपनी पोस्ट का URL जिसे हम permalink भी कहते है, short में use करना चाहिए ज्यादा लम्बे URL को गूगल पसंद नही करता है और ये लंबे URL SEO friendly भी नही होते हैं।
ब्लॉग में पोस्ट लिखते समय जो अपने title दिया होते हैं वाही पूरा title आपके permalink में defoult आ जाता है , SEO friendly बनाने के लिए आप उस defoult permalink URL को Short करना पड़ता है |
अगर आपको URL के बारे में और जानकारी चाहिए तो मेरी एस पोस्ट को जरुर पढ़े , मुझे यकीं है की आपका dout क्लियर हो जायेगा https://www.jankarihindime.com/url-kya-hai/
६. Meta Description
पोस्ट को सर्च रैंकिंग में लाने के लिए meta description add करना जरूरी हैं और यह SEO के लिए बहुत जरूरी हैं इसमें आपको keyword के साथ साथ LSI कीवर्ड का भी use करना चाहिए जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट को बूस्ट होने में मदद मिलती हैं।
Meta description 160 शब्दो के अंदर लिखा जाता है जिसमे आपको अपने पोस्ट के बारे में short description लिखना होता हैं।
Meta Description थोड़ा catchy स्टाइल में लिखना चाहिए जिससे user को आपकी पोस्ट पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाना पड़े।
७. Keyword
Main keyword का इस्तेमाल करने के साथ साथ LSI keyword का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए यह आपकी पोस्ट को boost करने में बहुत हेल्प करता हैं।
LSI keyword kaise banaye
LSI keyword का full form Latent Semantic Indexing होता है, यह main keyword का ही पार्ट होता हैं, अपनी पोस्ट में LSI कीवर्ड जरूर इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि कभी-कभी main keyword रैंक न होने पर पर LSI कीवर्ड रैंक कर जाते हैं, for example:
Main Keyword: पैसे कैसे कमाये
LSI Keyword: घर बैठे पैसे कैसे कमाये
पैसे कैसे कमाये इस तरह के LSI कीवर्ड इस्तेमाल करने से पोस्ट को बूस्ट होने में मदद मिलती हैं और पोस्ट के रैंक करने के chance बढ़ जाते हैं।
८. Internal & External Linking
जब हम अपनी ही पोस्ट का लिंक अपने किसी दूसरे पोस्ट में लिंक add करते हैं तो इसे internal link कहते हैं।
Internal linking करने के 2 benefit मिल जाते हैं एक तो आपका SEO best हो जाता है और दूसरा आपका content भी एक दूसरे से लिंक होकर viral होता रहता हैं।
SEO में External Linking भी एक रैंकिंग फैक्टर हैं, यह वह लिंक होते है जो बाहरी लिंक को अपने पोस्ट में लिंक करते हैं.||
मैंने ने Make Money Online पर एक बहुत अच्छे से पोस्ट लिखा है, और किसी और ने Make Money Online पर पहले से ही ही एक पोस्ट लिखा हैं अपनी पोस्ट का लिंक उसी पोस्ट में add कर दिया इसी लिंक को External Link कहते हैं।
Conclusion:
Search Engine Optimization वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी हैं बिना SEO के आपकी website कभी भी रैंक नही कर सकती हैं।
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट SEO Kaise Kare, SEO kya hai step by step in Hindi आपके लिए लाभदायक सिद्ध हुई होगी, अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।
How To Clear SEO?